पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप का भारत को लेकर ठंडा हुआ मिजाज
डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को फिलहाल अच्छी करार दिया है।;
नई दिल्ली। रूस से कारोबार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने के साथ-साथ टैरिफ में बढ़ोतरी की वार्निंग देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पुतिन से बातचीत करने के बाद भारत को लेकर फिलहाल ठंडे पड़ गए हैं, जिसके चलते टैरिफ को अभी ट्रंप ने झोले में डाल दिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बहुप्रतिक्षित बैठक वैसे तो बेनतीजा ही रही है। बंद कमरे में तकरीबन तीन घंटे तक चली बैठक में दोनों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी है, लेकिन भारत के लिहाज से विश्व की दो महाशक्तियों के मुखियाओं के बीच हुई बैठक के बाद फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर बदले हुए दिखाई दिए हैं।
भारत पर टैरिफ को एक वज्र के तौर पर इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ बयान देने वाले ट्रंप से जब टैरिफ की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ती है तो रूस से तेल खरीदने वाले देश पर अत्यधिक टैरिफ लगाने के बारे में वह दो से तीन हफ्ते में विचार कर सकते हैं। यानी कि फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप ने वज्र रूपी टैरिफ को ठंडे झोले में डाल दिया है।
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आज जो कुछ हुआ है उसके बाद मुझे अभी उस टैरिफ के बारे में नहीं सोचना पड़ रहा। हो सकता है दो या तीन हफ्तों में सोचना पड़े, लेकिन अभी नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को फिलहाल अच्छी करार दिया है।