बढ़ रहा ट्रंप का पाक प्रेम- US आर्मी की वर्षगांठ के जश्न में मुनीर...
अन्य देश भी आतंकवाद के खिलाफ गंभीरता के साथ कदम उठाएंगे।;
नई दिल्ली। अमेरिका की दोबारा से राष्ट्रपति के रूप में कमान संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप के भीतर अब पाकिस्तान के प्रति प्रेम उमडता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी सेना की 250 वीं वर्षगांठ के जश्न शामिल होने के लिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ को अमेरिका ने बुलावा भेजा है।
पाकिस्तान के चर्चित आर्मी चीफ आसिम मुनीर इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर पहुंच रहे हैं। शनिवार यानी 14 जून को आसिम मुनीर वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित जश्न शामिल होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इसी दिन 79 वां जन्मदिन भी है, जिसके चलते इस मौके पर राजधानी वाशिंगटन में एक परेड भी आयोजित की जाएगी।
इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जाने वाले आसिम मुनीर का इससे पहला अमेरिकी दौरा वर्ष 2023 में हुआ था, उस समय आसिम मुनीर ने तत्कालीन अमेरिकी रक्षा मंत्री, तत्कालीन विदेश मंत्री तथा तत्कालीन यूएन महासचिव से मुलाकात की थी।
उस वक्त भारत ने कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद का समर्थन और क्रॉस बॉर्डर पर हमलों को लेकर हमारी चिंताएं जग जाहिर है।
लिहाजा हम उम्मीद करते हैं कि अन्य देश भी आतंकवाद के खिलाफ गंभीरता के साथ कदम उठाएंगे।