अदालत के फैसले पर ट्रंप ने खोया आपा- बोले कोर्ट का निर्णय पक्षपाती

लेकिन वह इस बात को जानते हैं कि अंत में जीत अमेरिका की ही होगी।

Update: 2025-08-30 11:03 GMT

वाशिंगटन। अपील अदालत की ओर से टैरिफ को लेकर दिए गए फैसले पर बुरी तरह से अपना आपा खो बैठे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के फैसले को पक्षपात पूर्ण करार देते हुए कहा है कि अंत में जीत अमेरिका की ही होगी।

शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपील कोर्ट के फैसले के बाद ट्रुथ सोशल पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अदालत के फैसले की आलोचना की है।

आमतौर पर अदालत के फैसले को सर माथे पर लिया जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी तरफ से लागू किए गए टैरिफ अभी खत्म नहीं हुए हैं। अदालत के फैसले को पक्षपात पूर्ण करार देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आज एक बेहद महत्वपूर्ण अपील अदालत ने गलती से कहा है कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए। लेकिन वह इस बात को जानते हैं कि अंत में जीत अमेरिका की ही होगी।

डोनाल्ड ट्रंप की दलील है कि अगर यह टैरिफ कभी हट भी गए तो यह अमेरिका के लिए एक बड़ी आपदा होगी। अमेरिका अब और भारी व्यापार घाटे और दूसरे देश चाहे वह दोस्त है या दुश्मन की तरफ से लगाए गए अनुचित टैरिफ और अन्य व्यापार बाधाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा है कि इससे हमारे उत्पादक किसान और बाकी सभी लोग कमजोर होते हैं।Full View

Tags:    

Similar News