साउथ कोरिया में 6 साल बाद मिले ट्रंप एवं जिनपिंग- शुरू हुई बातचीत

आमना सामना होते ही दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया है।

Update: 2025-10-30 04:29 GMT

नई दिल्ली। साउथ कोरिया में आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 6 साल बाद आपस में मुलाकात हुई है। आमना सामना होते ही दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया है।

बृहस्पतिवार को साउथ कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तकरीबन 6 साल बाद हुई मुलाकात के बाद दोनों के मध्य द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो गई है।


साउथ कोरिया में आमना सामना होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और नई जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया है।

वर्ष 2019 के बाद हुई दोनों की इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमारी मुलाकात बहुत ही कामयाब होगी, इसे लेकर मुझे किसी प्रकार का कोई शक नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बहुत सख्त वार्ताकार है जो बड़ी अच्छी बात है, हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।Full View

Tags:    

Similar News