ट्रक-पिकअप की हुई भिड़ंत- चालक की मौके पर ही मौत
पिकअप पर मिनरल वाटर की बोतलें लादकर डिलीवरी के लिए जा रहा था।
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह किसान पथ पर ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बा निवासी राजेश राठौर के रूप में हुई है। वह पिकअप पर मिनरल वाटर की बोतलें लादकर डिलीवरी के लिए जा रहा था।
उन्होने बताया कि दिन में करीब साढ़े 11 बजे पिकअप वाहन की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया और गैस कटर से पिकअप का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया। उसे ट्रॉमा सेंटर-टू पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस और क्रेन टीम ने वाहनों का मलबा हटाकर जाम को खत्म कराया। वाहनों के मालिक और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।