बेकाबू हुई कार की टक्कर से खाई में पलटा ट्रक- डाक्टर समेत 6 की मौत
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
जालौन। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार डिवाइडर को तोड़ने के बाद ट्रक से टकरा गई। कार की टक्कर से बेकाबू हुआ ट्रक खाई में पलट गया। इस हादसे में डॉक्टर दंपति और बेटा बेटी समेत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को मोतीपुर का रहने वाला डॉक्टर परिवार कार में सवार होकर बेंगलुरु जा रहा था। जिस समय उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-27 पर गिरथन के पास पहुंची, उसी समय अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ लेन में पहुंच गई, जिसके चलते दूसरी तरफ पहुंची कार वहां से होकर गुजर रहे ट्रक से टकरा गई।
कार की टक्कर से अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गया। हादसा देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार को गैस कटर से कटकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में डॉक्टर पति पत्नी और बेटा बेटी समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।