दरगाह में बुलाकर ट्रक मैकेनिक ने कैफ को चाकू से गोदा- पुलिस रही तलाश

आरोपी सैफुद्दीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2025-06-16 10:50 GMT

संभल। ट्रक मिस्त्री ने अपने साथी को बुलाकर दरगाह के पास चाकू से गोद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित गांव सैलिया अफजाल नगर की दरगाह के पास अंजाम दी गई जानलेवा हमले की घटना के अंतर्गत गांव सैफ खान सराय निवासी ट्रक मैकेनिक सैफुद्दीन ने डेरा सराय के रहने वाले मोहम्मद कैफ को चाकू से गोद दिया।

परिजनों के मुताबिक हमले में घायल हुआ मोहम्मद कैफ रविवार की देर रात जिस समय घर पर खाना खा रहा था तो इसी दौरान सैफुद्दीन ने फोन कर गाड़ी मरम्मत के लिए कैफ को बुलाया।

सैफुद्दीन के कहने पर कैफ उसके साथ चला गया। इसके बाद दरगाह के समीप पहुंचे मोहम्मद कैफ पर सैफुद्दीन ने चाकू से हमला बोल दिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन घटना की पुलिस को जानकारी देते हुए लहूलुहान पड़े कैफ को उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गंभीर स्थिति के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चाकू के हमले से घायल हुआ मोहम्मद के फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है।

इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी सैफुद्दीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News