शादी से लौट रही अर्टिगा में ट्रक ने मारी टक्कर- 1 ही परिवार के 5 की मौत
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
बलरामपुर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की अर्टिगा में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए आठ लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की चकवा चौकी के पास बृहस्पतिवार की तड़के हुए एक बड़े हादसे में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की अर्टिगा में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि अर्टिगा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय 13 लोग अर्टिगा में सवार थे, जिनमें से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
हादसा होने के बाद दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस हादसे में घायल हुए आठ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि अर्टिगा कार कई मीटर तक उसके साथ रगड़ती हुई चली गई।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।