चलती रोडवेज बस पर गिरा पेड़-तीन महिला टीचर्स समेत 4 की मौत
बस में एक महिला हादसे का वीडियो बना रहे युवक पर बुरी तरह से बरस पड़ी।;
बाराबंकी। झमाझम बारिश के दौरान पैसेंजर लेकर जा रही रोडवेज बस के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ भरभराकर गिर गया। जिससे भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन महिला टीचर्स समेत चार लोगों की मौत हो गई है। बस में एक महिला हादसे का वीडियो बना रहे युवक पर बुरी तरह से बरस पड़ी।
शुक्रवार को शुरू हुई बहनों की रक्षा बंधन की आवाजाही के चलते बाराबंकी से पैसेंजर लेकर हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब 53 वर्षीय टीचर शिक्षा मल्होत्रा और 45 वर्षीय अनोज के अलावा अन्य पैसेंजर अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे।
बस के ऊपर पेड़ गिरते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीम में मौके पर पहुंच गई और बाराबंकी से हैदरगढ़ की तरफ जा रही रोडवेज में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
बस के ऊपर गिरा पेड़ इतना भारी था कि उसके दबाव से बस की पूरी छत पर पिचक गई, मौके पर जेसीबी को बुलाया गया है।
इस हादसे में अभी तक तीन महिला टीचर्स समेत चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान जब एक युवक हादसे की वीडियो बना रहा था तो बस में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला वीडियो बना रहे युवक पर बुरी तरह से बरस पड़ी और कहा कि यहां जिंदगी मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं।
महिला ने युवक को जलील करते हुए कहा कि अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग आसानी से बाहर निकल आते। अधिकारियों ने बताया है कि यात्रियों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।