शॉपिंग मॉल के पास हादसा- रेस्टोरेंट का ढांचा और खंभा गिरा

घटना में किसी को चोट नहीं आने पर पुलिस और प्रशासन राहत की सांस ली है।;

Update: 2025-08-08 12:08 GMT

जौनपुर। v2 शॉपिंग मॉल के पास हुए हादसे में भारी बारिश के दौरान रेस्टोरेंट का स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर गया। जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। घटना में किसी को चोट नहीं आने पर पुलिस और प्रशासन राहत की सांस ली है।

शुक्रवार को जौनपुर में हो रही झमाझम बारिश के दौरान हुए हादसे में वाजिदपुर के पास बने v2 शॉपिंग मॉल के पास खड़ा एक खंभा और रेस्टोरेंट का स्ट्रक्चर भरभराकर अचानक से नीचे गिर गया।


अचानक हुए इस हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हादसे के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारी बारिश के बीच अचानक खंभा ढह गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक बारिश के दौरान रेस्टोरेंट का स्ट्रक्चर भी भारी बारिश के दबाव को नहीं झेल पाया, जिसके चलते वह भी भरभराकर गिर गया।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News