ट्रेन हादसा- ट्रेन से कटकर व्यक्ति की हुई मौत- मचा हड़कंप
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।;
सुपौल, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा -फारबिसगंज रेल खंड के सुपौल रेलवे स्टेशन के समीप आज एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबीयाही गांव निवासी राजकुमार साह (65) सुपौल स्टेशन के समीप रेल पटरी पार कर रहा था। इस बीच सहरसा से फारबिसगंज जा रही ट्रेन संख्या 75206 डाउन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।