सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर यातायात पुलिस ने जड़ा अपना ताला

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के पहियों में ताला लगाने के साथ-साथ पुलिस द्वारा इस दौरान गाड़ियों का चालान भी किया गया।

Update: 2025-11-11 11:58 GMT

मऊ। पार्किंग समझकर सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को खड़ी करके काम धंधा निपटाने को चले जाने वाले गाड़ी मालिकों की खबर लेते हुए यातायात पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर अपने ताले जड़ दिए, जिससे गाड़ी मालिकों में चारों तरफ हड़कंप मच गया।

मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन कराने का अभियान तेज करते हुए पुलिस ने शहर के मुख्य तिराहों एवं चौराहों पर पार्किंग समझ कर सड़क किनारे खड़ी की गई गाड़ियों के टायरों पर अपने ताले जड दिए।

ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही सड़क को पार्किंग समझकर अपनी गाड़ी खड़ी करके अपने काम निपटाने में व्यस्त हो जाने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

इस दौरान तेज रफ्तार से सड़क पर गाड़ी दौड़ने वालों, बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों, ओवरलोडिंग वाहनों तथा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के साथ-साथ गलत पार्किंग करने वालों की भी खबर ले गई।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के पहियों में ताला लगाने के साथ-साथ पुलिस द्वारा इस दौरान गाड़ियों का चालान भी किया गया।Full View

Similar News