मूसलाधार बारिश से आई बाढ- सड़कों पर 3 फुट पानी- 5 की मौत

कई घरों एवं रेजिडेंशियल कंपलेक्स में भी घुसे पानी ने तबाही का आलम उत्पन्न किया है।

Update: 2025-09-23 08:43 GMT

कोलकाता। विदाई लेने को तैयार मानसून अभी तक लोगों की जान लेने पर बुरी तरह से उतारू है। कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर से हो रही बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई है, अभी तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है। राजधानी की सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर से हो रही बारिश ने मंगलवार को बाढ़ के रूप में चारों तरफ अपना कहर बरपा दिया है।


मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में आई बाढ़ की चपेट में आकर बेनियापुकर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाघाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है।

हालात ऐसे बने हैं कि राजधानी कोलकाता की सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई जगह के सामने आए वीडियो में गाड़ियां आधी से ज्यादा पानी में डूबी हुई दिखाई दी है। कई घरों एवं रेजिडेंशियल कंपलेक्स में भी घुसे पानी ने तबाही का आलम उत्पन्न किया है।


शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा फिलहाल रोक दी गई है। कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या घटाई गई है।

बारिश से पश्चिम बंगाल में चल रही दुर्गा पूजा की तैयारी प्रभावित हुई है, क्योंकि कई जगह तो पंडाल डूब गए हैं और कई खराब हो गए हैं।Full View

Similar News