बातचीत को बुलाया- आजा बहन से तेरी शादी कराऊंगा और फिर उतार दिया..

अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

Update: 2025-09-23 13:00 GMT

लखनऊ। शादी की बातचीत के लिए बुलाए गए बहन के प्रेमी को भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। युवक का आरोपी की बहन से पिछले 4 साल से अफेयर चल रहा था। शादी की बात करने के लिए घर बुलाए गए प्रेमी के सिर पर ईंट से कई प्रहार किए गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

राजधानी के सहादतगंज इलाके में सोमवार को आधी रात के बाद अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत सआदतगंज के हातानूर के रहने वाले 22 वर्षीय अली अब्बास की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।

मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक 26 वर्षीय हिमालय प्रजापति ने सोमवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे अपनी बहन के प्रेमी अब्बास को मिलने के लिए बुलाया था, जहां पहले से ही मौजूद सोनू और सौरभ प्रजापति के साथ मिलकर उसने मौके पर पहुंचे अब्बास को लाठी डंडों से पीटा और ईंट से उसके सिर पर कई प्रहार किये। गंभीर रूप से घायल हुए अब्बास को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, घटना को लेकर इलाके में बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने अभी तक हिमालय और सौरभ की गिरफ्तारी कर ली है जबकि सोनू अभी हाथ नहीं लग सका है।

Tags:    

Similar News