मूसलाधार बारिश का कहर- पेड़ गिरने के हादसे में एक की मौत- जगह जगह..
फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश ने लोगों के सामने बड़ी दुश्वारियां खड़ी कर दी है। कालकाजी में हुई पेड़ गिरने की घटना की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई है। कई गाड़ियां भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हुई है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने जमकर पानी बरसाया है। राजधानी के लाजपत नगर, आरके पुरम, लोधी रोड तथा दिल्ली एवं हरियाणा की सीमा समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। जिसके चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है और रास्ते बाधित होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से अनेक वाहन उसमें से गुजरते समय बीच में ही बंद हो गए, जिससे जाम लग गया।
दिल्ली के कालकाजी में हुई पेड़ गिरने की घटना की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। भरभराकर गिरे पेड़ की चपेट में आने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है।
मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है।