तोमर का औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार

स्वयं झाड़ू पकड़कर प्रतीकात्मक रूप से सफाई कर कर्मियों को संदेश दिया।;

Update: 2025-08-20 10:30 GMT

शिवपुरी, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को अचानक शिवपुरी जिला अस्पताल तथा शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जगह–जगह गंदगी के ढेर और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्री ने मौके पर ही नगर पालिका के सैनिटरी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को माला पहनाकर चेतावनी दी कि यदि अगली बार भी गंदगी पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सिंध नदी का गंदा पानी शहर में आपूर्ति किए जाने को गंभीर बताते हुए उन्होंने इसके प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर सचिन चौहान का इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश शिवपुरी कलेक्टर को दिए।

तोमर ने जिला अस्पताल परिसर में भी सफाई की स्थिति का जायजा लिया और स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में स्वच्छता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वयं झाड़ू पकड़कर प्रतीकात्मक रूप से सफाई कर कर्मियों को संदेश दिया।

जानकारी के अनुसार तोमर संक्षिप्त प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे थे तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बिना ही निरीक्षण करने निकले। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनस्वास्थ्य और स्वच्छता के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News