अपनी कुर्सी बचाने को पाक को चिकन पनीर बनाने पर तुला हुआ है मुनीर
हमने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर सेवानिवृत मेजर जनरल ने कहा है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए पाकिस्तान का सेनापति बार-बार स्थिति को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बने टकराव की परिस्थितियों को लेकर सेवानिवृत मेजर जनरल ध्रुव सी कटोच ने कहा है कि पाकिस्तान बार-बार परिस्थितियों को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। यह सब पाकिस्तान के सेवा प्रमुख असीम मुनीर की हरकत है।
उन्होंने कहा है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए असीम मुनीर ने पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करवाया और अब भारत पाकिस्तान को जंग की चौखट तक पहुंचा दिया है।
उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तानी हमलों का करार जवाब देने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भी अपनी ऐसी दुर्गति का आभास था।
उन्होंने कहा है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया है। हमने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।