टोल के चंद पैसे बचाने को टोल प्लाजा पर बवाल- कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने..
दौराला थाना क्षेत्र के गांव सिवाया स्थित टोल प्लाजा का होना बताया जा रहा है।;
मेरठ। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर टोल के चंद पैसों को लेकर गाड़ी ड्राइवर ने टोल कर्मी पर अपनी कार चढ़ा कर उसकी जान लेने की कोशिश की। सीसीटीवी में दर्ज हुए इस मामले को लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर कार सवार व्यक्ति के हुड़दंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव सिवाया स्थित टोल प्लाजा का होना बताया जा रहा है।
14 अगस्त की रात का होना बताए जा रहे वीडियो को लेकर टोल प्लाजा मैनेजर अनुज सोम ने बताया है कि 14 अगस्त की रात ड्राइवर ने बिना टोल फीस चुकाये टोल प्लाजा के बूम को तोड़ते हुए अपनी गाड़ी निकाल दी। पहले भी वह ऐसा कर चुका है।
इस दौरान जैसे ही बैरियर तोड़कर गाड़ी आगे निकली तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने कार को रोकने के लिए एक ड्रम गाड़ी के आगे फेंक दिया, ड्राइवर कार को लहराकर ड्रम को उड़ाते हुए आगे बढ़ गया।
इससे पहले की स्टाफ कुछ समझ पाता इसी बीच तेज रफ्तार के साथ गोलाई में गाड़ी दौड़ा कर ड्राइवर दोबारा मौके पर पहुंचा और ड्रम को टक्कर मारने के बाद कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान टोल कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचा लिया।
मामले को लेकर दौराला इंस्पेक्टर सुमन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं और गाड़ी ड्राइवर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।