घर के भीतर बर्तन धो रही महिला को ले गया टाइगर- बनाया निवाला
मुंह में दबाकर टाइगर महिला को घर से बाहर ले गया।;
लखीमपुर खीरी। घर के भीतर बर्तन धो रही महिला को उठाकर टाइगर जंगल के भीतर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया। घर से तकरीबन 500 मीटर दूर जंगल में मिले महिला के शव को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत पसर गई।
लखीमपुर खीरी के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम शांति नगर के नजदीक रामनगर तिराहे के इलाके में रहने वाली रामकिशोर की 45 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी मंगलवार की देर रात अपने घर के भीतर लगे हैंडपंप पर बर्तन धो रही थी।
इसी दौरान जंगल में खेतों के भीतर से निकलकर आया टाइगर उसके घर में घुस गया और उसने बर्तन धो रही महिला को दबोच लिया। मुंह में दबाकर टाइगर महिला को घर से बाहर ले गया।
घर में मौजूद परिजनों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े तो टाइगर महिला को लेकर जंगल में घुस गया। तकरीबन घंटे भर की खोजबीन के बाद महिला का आधा खाया शव घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला।
तीन बच्चों की मां रेशमा की टाइगर के हमले में हुई मौत से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।