ट्रेलर के टेम्पो पर पलटने से तीन लोगों हुई मौत, इतने हुए घायल

रौनक और प्रद्युम्न को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल भेज दिया गया।;

Update: 2025-06-24 04:06 GMT

हनुमानगढ़, राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में सोमवार को मिट्टी से लदा एक ट्रेलर एक टेंपो पर पलटने से चालक और उसमें सवार एक अधेड़ और उसकी पोती की मौत हो गयी, जबकि दो महिलायें और दो बच्चे घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चुरू जिले में राजगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव जाखौद निवासी राजपाल सिंह अपने रिश्तेदार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये परिवार सहित नाेहर आया था। नोहर रेलवे स्टेशन से वह टेम्पो से आपूवाला के लिये रवाना हुए। अपराह्न करीब चार बजे सहारणों की ढाणी के पास मिट्टी से लदा एक ट्रक ट्रेलर टेंपो पर पलट गया, जिसके कारण टेम्पो में सवार राजपाल, आरुषि और टैम्पो चालक शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुमन, रौनक, प्रद्युम्न और रेखा को घायलावस्था में टैम्पो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार रेखा, रौनक और प्रद्युम्न को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जायेगा।

Tags:    

Similar News