लखनऊ में मिले कोरोना के तीन नए मामले- 79 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं।;

Update: 2025-06-13 09:56 GMT

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले मिले हैं, 79 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाई गई है। इन तीन नये मरीजों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 251 एक्टिव केस हो गए हैं।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 79 साल के बुजुर्ग के अलावा एक बच्ची तथा युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

हाइपरटेंशन सहित अन्य समस्याओं से गुजर रहे बुजुर्ग मरीज का फिलहाल एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

यदि पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य भर में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गौतम बुद्ध नगर में 35 तथा गाजियाबाद में आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 251 तक पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 24 मैरिज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News