गंगा स्नान से लौटते समय विवाद में फायरिंग- तीन श्रद्धालु घायल
पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।
पुरकाजी। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान से लौटते समय श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद में फायरिंग की चपेट में आकर तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। इस दौरान हुई मारपीट में जख्मी हुए एक अन्य व्यक्ति को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।
बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान से वापस लौट रहे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं में ट्रैक्टर की साइड लगने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं के बाद हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी।
गोली लगने से मंगलौर के मोहम्मदपुर जट निवासी दिवांशु पुत्र गोपाल, आर्यन पुत्र संजीव और विजय पुत्र देवराज घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों के पैर में गोली लगने की वजह से उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मारपीट के दौरान मोहम्मदपुर जट निवासी अमित पुत्र संजीव सर में चोट लगने से घायल हो गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएंगे घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच इससे पहले भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी झाल पर भी झगड़ा हुआ था।