ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी- बुलाया गया बम स्क्वायड

इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मचे हड़कंप के बीच बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है

Update: 2025-12-23 10:56 GMT

नर्मदा पुरम। इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मचे हड़कंप के बीच बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सिक्योरिटी में और अधिक इजाफा किया गया है।

नर्मदा पुरम के इटारसी में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, यह वार्निंग सोमवार को आधी रात के बाद फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दी गई है। इटारसी स्थित जिस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है उसमें इंडियन आर्मी के लिए बम और बारूद के अलावा मिसाइल निर्माण किया जाता है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि तमिलनाडु से आए ईमेल में लिखा है कि आपकी आयुध निर्माणी के अलावा अभिनेता रजनीकांत के आवास और संगीतकार इलैया राजा के आवास पर आरडीएस बम रखे गए हैं। बमों के फटने से पहले ही इन्हें खाली कर दें। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पथरोटा, इटारसी, रामपुर और तवा नगर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और फैक्ट्री की सुरक्षा कमान संभालते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। छत्तीसगढ़ से बम स्क्वॉड को फैक्ट्री की जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया है, मौके पर एएसपी अभिषेक राजन भी मौजूद है।

Tags:    

Similar News