एयरपोर्ट पर पैसेंजर की ठुकाई करने वाला पायलट अरेस्ट-FIR भी दर्ज
एयरपोर्ट पर पैसेंजर के साथ मारपीट करने वाले पायलट के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है,
नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर पैसेंजर के साथ मारपीट करने वाले पायलट के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को पैसेंजर के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी पायलट के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है।
19 दिसंबर को हुई मारपीट के बाद पीड़ित पैसेंजर ने अपने साथ हुई घटना को लेकर कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। घटना के समय आरोपी पायलट ड्यूटी पर नहीं था। उस दिन वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था। पैसेंजर अंकित ने दावा किया है कि सीटी स्कैन में पायलट की पिटाई से उसके नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आया है।