एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी- लिखा बिल्डिंग के अंदर रखे विस्फोटक..

जानकारी मिलते ही तुरंत सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Update: 2025-06-29 07:29 GMT

जयपुर। धमकी भरे ईमेल भेजने के सिलसिले को जारी रखते हुए अब किसी व्यक्ति द्वारा जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की वार्निंग का ईमेल भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर रखे गए विस्फोटक में जल्द ही धमाका होगा। जानकारी मिलते ही तुरंत सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिले ई ईमेल में लिखा गया है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा गया है, जिसमें जल्दी ही धमाका होगा।


चेतावनी देते हुए यह भी कहा गया है कि अगर बिल्डिंग को खाली नहीं कराया गया तो मौके पर मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे।

ईमेल की जानकारी के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चल रही है।

उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि तीन दिन पहले भी जयपुर के ईएसआई हॉस्पिटल को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।Full View

Tags:    

Similar News