स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी-50 से भी ज्यादा स्कूलों को वार्निंग
मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित इलाकों की पुलिस स्कूलों में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।;
नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए असामाजिक तत्वों ने पब्लिक में हड़कंप मचा दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित इलाकों की पुलिस स्कूलों में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
बुधवार की सवेरे राजधानी दिल्ली के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी देते हुए उन्हें ईमेल संदेश भेजे गए हैं।
वार्निंग भरी ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
राजधानी के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलते ही संबंधित इलाके की पुलिस स्कूलों में पहुंच कर जांच के काम में जुट गई। एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा स्कूलों को खाली कर लिया गया है, स्नाइपर डॉग एवं बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचे कर स्कूलों को खंगालने में जुट गई है।
पुलिस और बम स्क्वायड द्वारा स्कूलों के चप्पे चप्पे को छाना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी राजधानी दिल्ली के कई नामी-गिरामी स्कूलों के साथ अनेक विद्यालयों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी।