पहलगाम हमले के 24 घंटे में तीसरी मुठभेड़- उधमपुर में एनकाउंटर शुरु

आतंकियों को 23 अप्रैल की शाम सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग इलाके में घेर लिया था।;

Update: 2025-04-24 05:05 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के बाद आतंकियों के खिलाफ हथियार उठाने वाले सुरक्षा बलों की 24 घंटे में तीसरी मुठभेड़ शुरू हो गई है। बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को घेर लिया है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एनकाउंटर शुरू हो गया है। डूडू बसंतगढ़ इलाके में सक्रिय सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को अपने घेरे में ले लिया है। आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन दोनों तरफ से गोलियां चल रही है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, एक घर के भीतर घुसे आतंकियों को 23 अप्रैल की शाम सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग इलाके में घेर लिया था।

इसके अलावा 23 अप्रैल की सवेरे 12 मुलाकात उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार कर ठिकाने लगा दिया था।

मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद हुए सामान में दो एसॉल्ट राइफल, गोला बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News