भगवान के घर चोरों का धावा- मंदिर से पीतल के 11 कलश उडाये

मंदिर से चोरों द्वारा पीतल के 11 कलश चोरी करने की घटना सामने आई है।

Update: 2025-10-17 12:29 GMT

मेरठ। अपराध की दलदल में पूरी तरह से गहरे तक उतर चुके बदमाशों को भगवान का भी डर नहीं रहा है। शिव हरे मंदिर में घुसे चोर पीतल के 11 कलश चोरी कर फरार हो गए हैं। पुजारी की ओर से डायल 112 पर की गई कॉल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

शुक्रवार को मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती के शिवहरे मंदिर से चोरों द्वारा पीतल के 11 कलश चोरी करने की घटना सामने आई है।


शुक्रवार की सवेरे सो कर उठे पुजारी ने जब मंदिर की गुंबद की तरफ देखा तो उसके ऊपर लगे कलश गायब थे। इसके बाद पुजारी ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसी बीच नई बस्ती स्थित शिव हरे मंदिर में कलश चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।

मंदिर के पुजारी पंडित मुन्ना तिवारी ने बताया है कि प्राचीन शिवहरे मंदिर में पीतल के 11 कलश चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 55000 है।

उन्होंने बताया है कि चोरी हुए कलश 2025 के अप्रैल महीने में ही लगवाए गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News