श्मशान बने मिले घर में परिवार के 5 लोगों की लाशे मिलने से मचा हड़कंप

पुलिस ने फिलहाल घर को पूरी तरह से सील कर दिया है।;

Update: 2025-08-21 10:53 GMT

हैदराबाद। एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश घर के भीतर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने फिलहाल घर को पूरी तरह से सील कर दिया है।

बृहस्पतिवार को तेलंगाना के हैदराबाद के महबूब पेट थाना क्षेत्र के मख्ता में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी सी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा बेटी और दामाद तथा पोती शामिल है।

मियापुर पुलिस ने परिवार के पांच लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद फिलहाल घर को सील कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि परिवार के पांच लोगों के शव मिलने के मामले की जांच की जा रही है और मौत का असली पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा सुबूत जुटाए जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News