पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव में बम मिलने से मचा हड़कंप- जांच को...

बॉर्डर से सटे गांव में बम मिलने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई।;

Update: 2025-05-12 09:52 GMT

चंडीगढ़। भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर के बाद 2 दिन से सामान्य चल रहे हालातों के दौरान बॉर्डर से सटे गांव में बम मिलने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चले तनातनी के दौर को लेकर हुए सीज फायर के बाद पंजाब में दो दिन से हालात सामान्य हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच फाजिल्का में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव मुखियावाली में रविवार की देर रात जब एक बम पड़ा हुआ दिखाई दिया तो आसपास के लोगों में सनसनी के साथ दहशत पसर गई।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद सेना के अधिकारी अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर पड़े बम को अपने कब्जे में ले लिया।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि गांव में मिला बम देखने में पुराना लग रहा है, क्योंकि इसके ऊपर जंग लगी हुई है, फिर भी पुलिस और सेना अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर यह बम यहां पर कैसे आया और किसने इसे यहां पर फेंका था?Full View

Tags:    

Similar News