खाना खाते वक्त हुआ जोर का धमाका और पुलिस लाइन में गिर गई मकान की छत
ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है।
मेरठ। पुलिस लाइन में हुए सरकारी क्वार्टर की छत गिरने के बाद से में खाना खा रहे परिवार के आठ सदस्य छत के मलबे में दब गए दमकल विभाग ने तुरंत रेस्क्यू कर घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है।
महानगर के पुलिस लाइन स्थित पी ब्लॉक में रविवार की देर शाम हुए हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ट्रेलर ओमकार के सरकारी क्वार्टर की छठ उसे समय भर भर कर गिर गई जब परिवार के लोग खाना खा रहे थे छत गिरने के दौरान जोरदार धमाका हुआ और छत के मलबे में परिवार के आठ सदस्य दब गए जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे 55 वर्षीय ओंकार सिंह उनकी 50 वर्षीय पुत्र पत्नी सुमन 35 वर्षीय बड़े बेटे विशाल विशाल की 32 वर्षीय पत्नी पिंकी 30 वर्षीय छोटे बेटे आकाश और तीन बच्चों आंसू नित्य तथा लड्डू को जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिव्यांग ओंकार को गंभीर अवस्था के चलते आईसीयू में एडमिट किया गया है सुमन और आकाश का भी इलाज चल रहा है परिवार के अन्य सदस्य प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद घर भेज दिए गए हैं।