होनी चाहिए थी सम्मानजनक विदाई इस खिलाडी के संन्यास पर बोले कांग्रेस MP

सम्मानजनक विदाई के थे हकदार- भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर के संन्यास पर बोले कांग्रेस सांसद;

Update: 2025-08-24 12:18 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी है। जिसके बाद अब क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ कई लोगों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी चेतेश्वर पुजारा के संन्यास को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट किया है

गौरतलब है कि लंबे समय से टीम से बाहर रहने और चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपने इस संन्यास का फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा ने आज सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेलने से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना, खेल के मैदान पर राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अच्छा खेलने की कोशिश करना, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूप से आज से संन्यास ले रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास लेने पर अब कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के सम्मानजनक विदाई के हक़दार की बात कही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पुजारा को एक सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पोस्ट कर लिखा - चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर मुझे बहुत अफ़सोस हो रहा है। भले ही हाल ही में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद यह अपरिहार्य था, और भले ही उनके पास साबित करने के लिए कुछ भी न बचा हो, फिर भी वे थोड़े और समय तक टीम में बने रहने और भारत के लिए अपने शानदार टेस्ट करियर के लिए एक सम्मानजनक विदाई के हक़दार थे।

उन्होंने आगे लिखा - जब उन्हें टीम से बाहर किया गया, तो उन्होंने अपनी स्वाभाविक हिम्मत के साथ घरेलू मैदान पर वापसी की और कई प्रभावशाली रन बनाए। लेकिन चयनकर्ताओं ने आगे बढ़ने का फ़ैसला कर लिया था, और उन्हें हार मानने के फ़ैसले के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मैं उनकी पत्नी की "एक क्रिकेटर की पत्नी की डायरी" पढ़ रहा था और सोच रहा था कि पुजारा ने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए कितना कुछ करना पड़ता है। 20 साल पहले, भारत-ए के इंग्लैंड दौरे पर, उन्होंने पहली बार मेरी नज़र खींची थी, जब उनके लगातार रन बनाने से पता चलता था कि वे अगले स्तर के लिए तैयार हैं। चयनकर्ता इस बात से सहमत थे कि उन्होंने अपने पदार्पण मैच की दूसरी पारी में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी और उसके बाद एक-दो असफलताओं के बावजूद, तीसरे नंबर पर भारत के मिस्टर भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए।

शशि थरूर ने लिखा - पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बहुत कमी खली थी। अपनी पोस्ट की आखिर में शशि थरूर ने चेतेश्वर पुजारा को शुभकामनाएं दी और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्षों की सेवा देने के लिए धन्यवाद दिया।

बताया जाता है कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के शानदार बल्लेबाज रहे हैं । चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। अपने करियर में चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्द्ध शतक भी ठोके हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबले भी भारत की तरफ से खेले हैं। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल भारतीय टीम में अलग-थलग चल रहे थे। 37 साल के चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 41 रन की पारी खेली थी।Full View

Tags:    

Similar News