फिर हुआ दिल दहलाने वाला हादसा- चार मंजिला इमारत गिरी- आठ लोग..
लोग भी मलबा हटाने में पुलिस और प्रशासन की टीमों की मदद कर रहे हैं।
नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है, सीलमपुर इलाके में चार मंजिला इमारत के ढह जाने से आसपास के लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग प्रशासन की टीमों के साथ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए दिल दहला देने वाले हादसे में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर जमींदोज हो गई है। इमारत के मलबे में आठ लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल चार लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
चार मंजिला इमारत के मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में पुलिस और प्रशासन की टीमों की मदद कर रहे हैं।
तीन-चार लोगों को मलबे से निकलकर अस्पताल में ले जाया जा चुका है, बचाव कार्य के लिए मौके पर दमकल आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद है।