काटन की चपेट में आया ट्रैक्टर नदी में बहा- देखते ही देखते तेज धार....

आपदा के आगे बेबस हुए लोग केवल देखने को मजबूर रह गए।

Update: 2025-09-14 10:28 GMT

लखीमपुर। शारदा नदी में हो रहे काटन की चपेट में आया नदी किनारे खड़ा ट्रैक्टर पानी की तेज धार के साथ बह गया। बेबस लोग केवल खड़े हुए देखते रह गए। नहाने के लिए गए दो भाई भी नदी में बह गए। बाद में दोनों भाइयों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया, जिनमें से छोटे की मौत हो गई।

रविवार को भी उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना आदि नदिया पब्लिक के लिए मुसीबत की वजह बनी हुई है। लखीमपुर में शारदा नदी में तेजी के साथ जारी कटान की चपेट में आया ट्रैक्टर पानी में बह गया है।


सिंघिया गांव में नदी के किनारे खड़ा ट्रैक्टर नदी में हो रहे काटन की चपेट में आ गया, जिसके चलते पानी की तेज धारा ट्रैक्टर को अपने साथ बहा कर ले गई। आपदा के आगे बेबस हुए लोग केवल देखने को मजबूर रह गए।

इस बीच बांदा में सवेरे के समय केन नदी में नहाने के लिए गए दो भाई बह गए, उनकी चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण और नाविक दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

नाविकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों भाइयों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छोटे भाई को मृत डिक्लेयर कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News