टूटी विष्णु लोक के स्वामी एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के जीवन की डोर
55 वर्षीय ज्योतिषाचार्य ने देर रात अपने आवास पर जीवन की अंतिम सांस ली है।;
बिजनौर। विष्णु लोक संस्थान के स्वामी और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वामी पंडित ललित शर्मा के जीवन की डोर टूट गई है। सोमवार की देर रात स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे ज्योतिषाचार्य ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली है। उनके निधन की खबर सुनते ही जनपद बिजनौर के साथ मुजफ्फरनगर में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले बिजनौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं विष्णु लोक संस्थान के स्वामी पंडित ललित शर्मा का बीती रात निधन हो गया है। 55 वर्षीय ज्योतिषाचार्य ने देर रात अपने आवास पर जीवन की अंतिम सांस ली है।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले पंडित ललित शर्मा पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे।
अपने मिलनसार व्यवहार के लिए लोगों के बीच जाने और पहचाने जाने वाले ज्योतिषाचार्य के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।
विष्णु लोक संस्थान में उनकी अगुवाई में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में दूर-दराज से लोग शामिल होते थे।
ज्योतिषाचार्य के निधन की खबर सुनते ही जनपद बिजनौर और मुजफ्फरनगर में शोक की लहर दौड़ गई है।