पहाड़ में हादसा-खाई में गिरी कार- दो की मौत- एक ही हालत गंभीर
हादसे में घायल हुए विक्रम राम किसी तरह खाई से बाहर निकल कर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी दी।
चंपावत। लोहाघाट की तरफ जा रही वैगनार बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित तकरीबन बीस फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई, हादसा होते ही सक्रिय हुए ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पुलिस और प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत में हुए हादसे में डूंगरा बोरा का रहने वाला मुकेश कुमार अपनी वैगन आर कार में सवार होकर लोहाघाट की तरफ जा रहा था। कार में उसके साथ डूंगरा बोरा निवासी मनीषा और विक्रम राम भी सवार थे।
डोगरा बोरा के पास अचानक से कार बेकाबू होकर तकरीबन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए विक्रम राम किसी तरह खाई से बाहर निकल कर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव अभियान शुरू किया, इसी दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से मनीषा और मुकेश को बाहर निकाला गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल हुए विक्रम राम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है, खाई में गिरी वेगनार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।