चुनौती देने वाले चोर जेल की चार दीवारों में बंद-ऐसे चला कप्तान का चाबुक

पुलिस द्वारा चोरियों के खुलासे पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल स्टोरी...

Update: 2025-08-09 05:18 GMT

मुजफ्फरनगर। चोरी की वारदात का खुलासा करना भी पुलिस के लिये एक चैलेंज से कम नहीं होता। चोर अलग-अलग तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं लेकिन वह अंजाम पुलिस के लिये चुनौती बन जाता है। ऐसी चुनौती देने वाले चोरों को एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने चोरियों की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरों को कारागार की चार दीवारों में भेजने का कार्य किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने द्वारा कई गुडवर्क ऐसे भी किये, जिनमें एक साथ तीन या चार चोरियों की घटना को बेनकाब किया गया और घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के मकसद को असफल बनाने का भी वर्क किया और उन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को लंगड़ा कर उन्हें घुटनों के बल नीचा गिरा दिया। पुलिस द्वारा चोरियों के खुलासे पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल स्टोरी...

गौरतलब है कि दिनांक 7 जुलाई 2025 को मिली कुछ बदमाशों द्वारा डकैती की तैयारी करने की सूचना पर भोपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों सूरज पुत्र विक्रम निवासी ग्राम मोरना, गौरव पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम भेडाहेडी, शिवम पुत्र सोहनवीर निवासी भेडाहेडी, शुभम पुत्र चुन्नु निवासी ग्राम छछरौली, थाना भोपा और बिट्टू पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मनफोडा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर को दबोच लिया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2025 को गांव ककराला के एक कोल्हू को ताला तोड़कर सामान चोरी किया गया था। दिनांक 3 जुलाई को गांव मोरना में एक मकान में घुसकर चोरी की थी। इकसे बाद शुक्रताल गंगाघाट पर एक कार से मोबाईल की चोरी की थी। गांव मोरना में डकैती की घटना कारित करने के उद्देश्य से आये थे लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे/निशांदेही से चोरी किया गया सामान तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये।


थाना शाहपुर पुलिस दिनांक 9 जुलाई 2025 को स्वाती हॉस्पिटल के पास चेकिंग कर रही थी कि इसी तीन बाईक सवार आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन वह रूकने की बजाय वापस बाईक मोडकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ का नतीजा आया कि तीन आरोपियों अभिषेक बंगाली पुत्र राकेश, राकेश पुत्र कूड़ा बंगाली निवासी ग्राम फिरोजपुर और प्रवेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम योगेंदर नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गोली का स्वाद चखाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया सामान, अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पुलिस का आरोपियों ने बताया कि इससे पूर्व में भी वह चार चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिनका पुलिस द्वारा खुलासा किया गया।

थाना भोपा पुलिस ने दिनांक 10/11.07.2025 की रात्रि को चेकिंग के दौरान बाईक सवारों को रूकने का इशारा किया तो बाईक सवारों ने बाईक मोड़कर वापस भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने पर फायरिंग की। पुलिस ने फायरिंग करते हुए आरोपी मुकेश पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम सिताबपुरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर का अपनी पीतल से घायल कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोटरसाईकिल 39,300 रुपये नगद तथा 01 मन्दिर का घंटा बरामद की। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा मन्दिर में दानपात्रों से नगदी व अन्य सामान चोरी करने का कार्य किया जाता है। मैने थानाक्षेत्र भोपा के कस्बा भोकरहेडी में शिवमन्दिर के दानपात्र से 35,000 हजार रूपये की चोरी की थी तथा थानाक्षेत्र बुढ़ाना के ग्राम दुर्गनपुर खेडा में भी एक मन्दिर के दानपात्र से 4,000 रूपये व मन्दिर में लगे एक पीतल के घंटे की चोरी की गयी थी। इसके साथ ही मैंने अपने एक साथी के साथ मिलकर जनपद मेरठ के कंकरखेडा थानाक्षेत्र में एक मन्दिर के दानपात्र से 3,500 रुपये की चोरी की थी। आज भी मैं किसी और मन्दिर में चोरी की घटना के इरादे से आया था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।Full View

Tags:    

Similar News