कैंपस में खड़ी थार अचानक बनी आग का गोला- 5 मिनट में जलकर हुई खाक

फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।

Update: 2025-10-03 12:24 GMT

आगरा। जिला महिला अस्पताल के कैंपस के अंदर खड़ी थार अचानक से लगी आग की चपेट में आकर आग का गोला बन गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने केवल 5 मिनट के अंदर पूरी गाड़ी को जलाकर खाक कर दिया है। गाड़ी में आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

शुक्रवार की दोपहर आगरा के जिला महिला अस्पताल में भरती दोस्त की पत्नी को देखने के लिए रोहित तकरीबन एक महीने पहले खरीदी गई थार गाड़ी में सवार होकर गया था।

कैंपस के अंदर गाड़ी खड़ी करने के बाद वह अस्पताल के अंदर चला गया, तकरीबन 10 मिनट के बाद जब वह बाहर आया तो कैंपस में खड़ी उसकी थार आग का गोला बनाकर दूं धूं करके जल रही थी, गाड़ी में लगी आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने पूरी थार को जलाकर खाक कर दिया।

सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उस वक्त तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी, फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।

माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से तकरीबन एक महीने पहले खरीदी गई थार आग का गोला बनाकर खाक हुई है।

Tags:    

Similar News