आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म- शूटर ने मारी गोली- चला 10 कदम और फिर..

तकरीबन 4:00 बजे शूटर ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Update: 2025-10-16 05:18 GMT

बहराइच। इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़िए का खत्म कर दिया गया है। वन विभाग के शूटर द्वारा चलाई गई गोली के लगने के बाद तकरीबन 10 कम चला भेड़िया लडखडाकर गिर पड़ा। गोली का निशान बने भेड़िए ने बीती रात महिला और दो बच्चों पर हमला किया था।

बृहस्पतिवार को इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने एनकाउंटर में मार गिराया है। शूटर द्वारा चलाई गई गोली के पेट में लगने के बाद तकरीबन 10 कदम तक चला भेड़िया लडखडाकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

जिला फॉरेस्ट ऑफिसर अजीत सिंह ने बताया है कि शूटर की गोली का निशाना बने भेड़िए ने बुधवार की रात केसरगंज तहसील क्षेत्र के भिरगु पुरवा गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों पर हमला किया था।

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम द्वारा आदमखोर भेड़िए की तलाश शुरू की गई। टीम ने भेड़िए को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार की सवेरे आदमखोर भेड़िए को तकरीबन 4:00 बजे शूटर ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

वन संरक्षक डॉक्टर सम्मारन ने बताया है कि बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे शूटर के हाथों मारा गया भेड़िया दूसरा है, इससे पहले 28 सितंबर को हुए एनकाउंटर में एक अन्य भेड़िए को मार गिराया गया था।

वन विभाग के मुताबिक इलाके में जंगल से निकल कर बस्ती में आए कुल चार भेड़िए लोगों पर हमले कर रहे थे, जिनमें से दो को मार गिराया गया है। तीसरा भेड़िया गोली लगने से घायल है। जबकि चौथा अभी तक नजर नहीं आया है।

Tags:    

Similar News