आंधी ने दिखाई अपनी ताकत- ट्रेन से हवा में उड़कर गिरे कंटेनर से...
कंटेनर की टक्कर से बिजली का खंभा भी टूट गया और बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।;
जयपुर। लगातार बदल रहे मौसम के चलते आंधी बारिश के दौर ने तापमान को धड़ाम से नीचे गिरा दिया है। इस दौरान आंधी ने अपनी ताकत दिखाते हुए ट्रैक पर दौड़ती मालगाड़ी के ऊपर रखें कंटेनरों को हवा में उड़ाते हुए नीचे गिरा दिया। हवा में उड़ा कंटेनर बिजली के खंभे से टकराया जिससे वह जमीन पर आ गिरा। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए रेलवे कर्मियों ने हवा में उड़कर गिरे कंटेनर को उठाकर अपने कब्जे में लिया।
मंगलवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे रायपुर मारवाड़ में हुई घटना में दिल्ली से चलकर अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी के कंटेनर नीचे गिर गए। यह घटना उस समय हुई जब इलाके में जोरदार आंधी चल रही थी।
मंगलवार की सवेरे दीपावास में हुए इस हादसे में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर दौड़ रही मालगाड़ी से हवा में उड़कर नीचे गिरे कंटेनर हाई टेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। कंटेनर की टक्कर से बिजली का खंभा भी टूट गया और बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत आई टेंशन लाइनों में दौड़ रहे बिजली के करंट की आपूर्ति को बंद कर दिया।