आंधी ने बिजली के खंभों को जमीन पर किया लोटपोट- डीएम तुरंत..
डॉक्टर दिनेश चंद्र देर रात में ही तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया।
जौनपुर। तेज रफ्तार के साथ आई आंधी और बारिश के दौरान बिजली के खंबे कई स्थानों पर या तो टेढ़े हो गए या फिर जमीन पर लोटपोट हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने स्थिति का निरीक्षण कर विद्युत विभाग को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
जौनपुर में बीती रात तेज रफ्तार के साथ आई आंधी और बारिश ने नगर क्षेत्र के कई स्थानों में पूरी तरह से अंधकार पसरा दिया। आंधी की मार से बुरी तरह बेहाल हुए बिजली के कई खंभे या तो टेढ़े हो गए या वह जमीन पर गिर पड़े।
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र देर रात में ही तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया।
नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रही दुर्गा पूजा और रास्तों पर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत विद्युत विभाग को खड़खड़ाते हुए तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को दिए निर्देशों में कहा कि पूरी टीम रात में कार्य करते हुए जर्जर हुए बिजली के खंभों को अति शीघ्र बदलवायें।