पुलिया से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार-पहिए निकलकर दूर जा गिरे

सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होने के बाद पुलिया से टकराकर पलट गई।

Update: 2025-12-23 08:45 GMT

नगीना। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होने के बाद पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी के पहिए निकल कर दूर जाकर गिरे। गनीमत इस बात की रही कि ड्राइवर की इस हादसे में जान बच गई है।

जनपद बिजनौर के नगीना- धामपुर मार्ग पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे बनी पुलिया को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसा होते ही मौके पर जोरदार धमाका हुआ, गनीमत इस बात की रही कि आधी रात के बाद हुए इस हादसे में सड़क पर कोई अन्य वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था।

हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके पहिए निकलकर दूर जाकर गिरे। कार ड्राइवर की पहचान प्रेम के रूप में हुई है, जिसकी इस हादसे में जान जान से बाल बाल बच गई है। हादसे में उसे कोई चोट नहीं लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को सड़क से हटवा कर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया।

Tags:    

Similar News