तेज रफ्तार बस पलटी- महिला व बच्चे का हाथ कटकर हुआ अलग- अन्य...

हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।;

Update: 2025-08-10 05:13 GMT

अजमेर। दिन निकलते ही हुए हादसे में ब्यावर- जोधपुर हाईवे पर पैसेंजर लेकर जा रही प्राइवेट बस तेज गति से मोड़ते समय बेकाबू होकर पलट गई है, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस घटना में एक महिला और बच्चे का हाथ कटकर अलग हो गया है।

रविवार की सवेरे ब्यावर-जोधपुर हाईवे से होते हुए हरिद्वार से तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस गोल चौराहे के पास तीव्र गति के मोड पर बेकाबू होकर पलट गई।

कोढ़ में खाज की तरह इस दौरान बस का टायर भी फट गया, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, एक्सीडेंट को देखकर राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोकी और स्थानीय लोगों के साथ बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से होकर गुजर रहे अन्य गाड़ी वालों ने अपने वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, बाद में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।

बस पलटने की इस घटना में 30 से ज्यादा सवारियां जख्मी हुई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बड़ली जोधपुर के रहने वाले 13 वर्षीय बच्चे दुर्गाराम तथा सोजत निवासी 47 वर्षीय पुष्पा कमर को इस हादसे में अपना हाथ खोना पड़ा है, क्योंकि दोनों के हादसे में कटकर अलग हो गए।Full View

Tags:    

Similar News