मोबाइल से खुला धर्मांतरण का राज-ब्यूटी पार्लर की आड़ में प्रार्थना सभा
धर्मांतरण के राज के अंतर्गत घर के भीतर चर्च बनाकर प्रार्थना सभा चलाई जा रही थी।
गोरखपुर। ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश होने पर पब्लिक ने जमकर हंगामा किया। मोबाइल के माध्यम से उजागर हुए धर्मांतरण के राज के अंतर्गत घर के भीतर चर्च बनाकर प्रार्थना सभा चलाई जा रही थी।
रविवार को गोरखपुर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में धर्मांतरण की साजिश का खुलासा हुआ है, पुलिस की जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण के आरोप में जेल भेजी गई लक्ष्मी यादव का कनेक्शन सीधे मध्य प्रदेश में मिला है, जो दो महीने के भीतर मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से 60 मर्तबा बात कर चुकी थी।
पब्लिक द्वारा किए गए हंगामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लक्ष्मी यादव ने अपने घर को चर्च के रूप में तब्दील कर दिया था। घर के एक हिस्से में मंच बनाकर वहां पर माइक लगाया गया था, जहां महिलाएं बैठकर विशेष प्रार्थना करती थी।
पुलिस की छापा मार कार्यवाही में लक्ष्मी यादव के घर के भीतर से धर्मांतरण से जुड़ी सामग्री भी बरामद हुई है, धर्मांतरण के वीडियो भी छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ लगे हैं।