बिजली के खंभे से टकराई स्कूल वैन खेत में पलटी- मची चीख पुकार
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने कहा है कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी।;
पीलीभीत। बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही एक वैन बिजली के खंभे से टकराने के बाद खेत में जाकर पलट गई। वैन में सवार बच्चों को आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बचा लिया। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने कहा है कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
शनिवार को पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुए हादसे में बच्चों को ले जा रही निजी स्कूलों की वैन हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा जोगराजपुर गांव के पास उस समय हुआ जब बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन बिजली के खंभे से टकराने के बाद खेत में जाकर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर मची बच्चों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और वैन में बस एक बच्चों को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई ईको वैन का ड्राइवर नशे में था, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी।