बच्चों को लेकर लौट रही स्कूल वैन बेकाबू होकर खेत में जाकर गिरी

बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खेत में जा गिरी।;

Update: 2025-07-31 11:52 GMT

बिजनौर। छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर वापस लौट रही स्कूली वैन रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खेत में जा घुसी। हादसा होते मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के नहटौर मार्ग पर ढक्का करमचंद से मिलक जहांगीराबाद जाने वाली रोड पर हुए हादसे में स्कूली बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खेत में जा गिरी।

हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर तुरंत आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और बच्चों को वैन से बाहर निकाला।

इसी बीच हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और वह अपने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस हादसे में कई बच्चों को खुली चोट आना बताई गई है।

Tags:    

Similar News