भरभराकर गिरी निर्माणाधीन मॉल की छत- मौके पर चीख पुकार
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।;
शिवपुरी। निर्माणाधीन माॅल की छत अचानक से भरभराकर गिर जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। पाइप स्लिप होने से हुए इस हादसे में घायल हुए मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के थीम रोड पर स्थित ठाकुरपुरा में बनाए जा रहे माॅल की तीसरी मंजिल की छत अचानक से भरभराकर नीचे गिर गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
घटना के समय मौके पर काम कर रहे 42 वर्षीय मजदूर सब सिंह कृष्णा पटेलिया, राकेश पटेलिया, कोकसिंह पटेलिया तथा पप्पू पटेलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा घायल हुए सभी लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मॉल की तीसरी मंजिल की छत डालने का काम चल रहा था।