पीछे से लगी स्लीपर बस की टक्कर से रोडवेज की बस डिवाइडर पर चढ़ी

पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-06-17 12:28 GMT

नवलगढ़। यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस में पीछे से आई तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बेकाबू हुई रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

मंगलवार को राज्य परिवहन निगम की बस पैसेंजर लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही थी, जैसे ही रोडवेज की यह बस बलवंतपुरा फाटक पर पहुंची तो उसी समय तेजी के साथ पीछे से आई स्लीपर बस ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि रोडवेज की बस बेकाबू होकर लहराते हुए डिवाइडर पर जाकर चढ़ गई। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रोडवेज की बस में सवार होने के लिए मौके पर पैसेंजर खड़े हुए थे। जिन्होंने रोडवेज बस के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News