कैदी की मौत से परिजनो ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
रिकॉर्ड एवं मृत्यु के वास्तविक करण की गहराई से छानबीन की जा रही है।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश की सीतापुर जिले में निरुद्ध एक कैदी ने सोमवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाये हैं।
जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि थाना ताल गांव के ग्राम भाइलावा निवासी उमेश को गांव की एक युवती के शादी का झांसा देकर यौन शोषण एवं छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने 27 सितंबर को जेल भेजा था। बीती देर रात उसको सांस लेने में तकलीफ एवं गले में छाले होने की बात पर जेल में उपलब्ध डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे रात में ही उसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान उस कैदी की मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश दिए हैं और सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मेडिकल रिकॉर्ड एवं मृत्यु के वास्तविक करण की गहराई से छानबीन की जा रही है।