डोली निकली बाहर- बाबा केदार के कपाट बंद- अब पहुंचेंगे उखीमठ

इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचे थे।

Update: 2025-10-23 05:00 GMT

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के प्रमुख केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इंडियन आर्मी के बैंड ने बाबा की विदाई के दौरान पारंपरिक धुन बजाकर बाबा केदार को भक्ति भावना के साथ ऊखीमठ के लिए रवाना किया। इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री भी बाबा की ड्योढ़ी पर पहुंचे थे।


बृहस्पतिवार को हर हर महादेव और हर-हर गंगे के जय घोष के साथ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।


इंडियन आर्मी के बैण्ड ने पारंपरिक धुन बजाकर बाबा केदार की डोली को केदारनाथ मंदिर से 55 किलोमीटर दूर ऊखीमठ के लिए रवाना किया। इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचे थे।


केदारनाथ मंदिर से 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने के बाद बाबा की डोली अब 25 अक्टूबर को कीमत पहुंचेगी, यहां अगले 6 महीने तक बाबा अपनी शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे। श्रद्धालु भी 25 अक्टूबर से अब ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे।Full View

Similar News